In Bihar Assembly elections 2020, LJP candidates have gone into the electoral fray by moving away from the NDA alliance. Alam is that JDU is on the target of LJP candidates but they are soft on BJP. LJP candidate from Sasaram Assembly Rameshwar Chaurasia's attitude looked similar. Rameshwar Chaurasia said that there was a lot of grief at that time when the party did not even consider it worth it to contest elections. Nitish Kumar is bent on ruining the BJP. They said that the robbers have arrived in JDU.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए गठबंधन से हटकर एलजेपी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. आलम ये है कि एलजेपी प्रत्याशियों के निशाने पर जेडीय़ू है लेकिन बीजेपी पर वो नरम हैं. सासाराम विधानसभा से एलजेपी प्रत्याशी रामेश्वर चौरसिया के तेवर कुछ ऐसे ही नजर आए. रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि उस समय काफी दुख हुआ, जब पार्टी ने इस लायक भी नहीं समझा कि चुनाव लड़ सकूं. नीतीश कुमार बीजेपी को बर्बाद करने में तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू में लुटेरे आ गए हैं.
#BiharElection2020 #RameshwarChaurasia #BJP